अयोध्या में रामपथ में बारिश से धंसी सड़क का मुद्दा कल लोकसभा उठाऊंगा: अवधेश प्रसाद

अयोध्या में रामपथ में बारिश से धंसी सड़क का मुद्दा कल लोकसभा उठाऊंगा: अवधेश प्रसाद

अयोध्या में बारिश के बाद सड़क धंसने और जलभराव की स्थितियों का जायजा लेने के लिए सपा सांसद अवधेश पहुंचे। उन्होंने राम पथ और श्रीराम अस्पताल का निरीक्षण किया। कहा- जब सड़कें नई बनीं, तो गड्‌ढे कैसे हो गए। संसद में ये मुद्दा उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय निरीक्षण के बावजूद गड़बड़ी कैसे हो गई? इसकी जांच हो और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र के दौरान मुझे जानकारी मिली थी कि बारिश की वजह से रामपथ मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। इससे रामभक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि पहली ही बारिश में अयोध्या का हाल बेहाल हो गया। करोड़ों की लागत से बना राम पथ मार्ग ध्वस्त हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे जुड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

सपा सांसद ने कहा कि लोकसभा सत्र के दौरान मुझे सूचना मिल रही थी कि रामपथ मार्ग ध्वस्त होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके घरों में पानी जा रहा है। जगह-जगह जलभराव की समस्या है। इसके अलावा, भी बहुत तरह की समस्याएं हो रही हैं। मंदिरों में भी पानी जा रहा है और मुझे पता लगा कि रेलवे स्टेशन की दीवार भी गिर गई।

उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे लोकसभा क्षेत्र का मामला है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के क्षेत्र का मामला है। लिहाजा, मैं किसी के कहने के आधार पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकता। मैं पहले मौके पर जाऊंगा और इसके बाद वस्तुस्थिति को समझने का प्रयास करूंगा। इसके बाद ही किसी नतीजे पर जाऊंगा।

इसके बाद मैं कल मौके पर गया, तो लोगों ने मुझे बताया कि सड़क पर गड्ढा है, सड़क बैठ चुकी है, तब मैंने लोगों से पूछा कि गड्ढा कहां है? लोगों ने कहा कि जैसे ही पता चला कि आप आ रहे हैं, तो फौरन गड्ढा भर दिया गया। इसके बाद मैंने भी देखा कि गड्ढा ताजा भरा गया है। इस तरह की स्थिति मैंने पांच छह जगहों पर देखी।

वहीं, सपा सांसद से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप सड़क बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि देखिए यह मामूली मामला नहीं है, बड़ा मामला है। राम के नाम पर सड़क बनी है। इसकी समीक्षा होती रही है। हम मांग करेंगे कि इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाए और जो दोषी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इस मामले को लोकसभा में भी उठाऊंगा।

इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि अगर बनाने वाले कंपनी दोषी पाई जाती है, तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए? इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को कल लोकसभा में उठाऊंगा और मांग करूंगा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles