भाजपा की करनी और कथनी में भारी अंतर: तेजस्वी यादव

भाजपा की करनी और कथनी में भारी अंतर: तेजस्वी यादव

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की पांच सीटों पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि दो सीटों पर लालू यादव की RJD लड़ रही है। इसी कड़ी में राहुल गांधी आज बिहार के भागलपुर दौरे पर हैं। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में उन्होंने भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

उनके साथ इस रैली में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआइपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानि 21 अप्रैल को बिहार पर आ रहे हैं। वहीं अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता एवं नेता प्रतिपक्ष एवं तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ये लोग झूठा पार्टी हैं। इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

उन्होंने कहा, “अमित शाह पहले भी आए थे जब नीतीश कुमार उनके साथ नहीं थे, तब कहते थे ‘नीतीश बाबू आपके लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं, खुल गए’। ये लोग झुठ्ठा पार्टी है। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जितना इनके(बीजेपी) नेता आएंगे उतना हमारा वोट बढ़ेगा।”इसके अलावा तेजस्वी ने कहा, “आज भागलपुर में हमारी राहुल गांधी के साथ रैली है। पूरा INDIA गठबंधन एक साथ है।

हम एक साथ काम कर रहे हैं। बिहार इस बार अच्छे परिणाम हमारे पक्ष में देने का काम करेगा…बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, बिहार में निवेश का मुद्दा सबसे बड़ा है। बिहार में कारखाने लगने चाहिए। पलायन का मुद्दा है…केंद्र सरकार बहाली नहीं निकाल रही है। सबसे ज्यादा बहाली सेना और रेलवे में निकलती थी वे चौपट हो गया है। 8-10 साल से रेलवे में कोई अच्छी बहाली नहीं निकली है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles