जोशीमठ में राहत पहुंचाने के लिए गृहमंत्री ने 5 केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की

जोशीमठ में राहत पहुंचाने के लिए गृहमंत्री ने 5 केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की

जोशीमठ में ज़मीन धंसने के कारण वहां के लोगों की ज़िन्दगी और मकान दांव पर लगे हैं। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना प्रशासन के लिए एक कठिन चुनौती है। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने और राहत प्रदान करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने पांच केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी मौजूद रहे।

जोशीमठ के लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित करने का काम जारी है. इसके अलावा संकटग्रस्त इमारतों को भी गिराया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोग उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने बाजार रेट पर मुआवजा देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “स्थानीय स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के सुझावों पर बाजार दर तय की जाएगी। प्रभावित हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए बेहतर से बेहतर मुआवजा दिया जाएगा। प्रभावित लोगों को मानसिक रूप से भी सबल बनाना है।

उधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोशीमठ के मामले में कहा, “उत्तराखंड की सरकार जोशीमठ पर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं. केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है। मैंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को वहां भेजा था, आगे जरूरत पड़ी तो वहां जाएंगे।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस वक्त जोशीमठ के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार (12 जनवरी) को यहां एक अहम बैठक की। इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ स्थानीय लोग शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान शासन-प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रभावित हैं, उनकी जान माल की सुरक्षा करते हुए उनके लिए आगे का रास्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles