गृहमंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा

गृहमंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा

वाराणसी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर बुधवार को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव के एलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री की जनसभा मोतीझील मैदान में होगी। इसमें वाराणसी संसदीय क्षेत्र से जुड़े पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 24 अप्रैल को वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधा बातचीत करेंगे। मोतीझील मैदान में जनसभा भी करेंगे। पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से भी जानकारी लेंगे।

भाजपा कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े बजाकर उनका स्वागत करेंगे। बाद में महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री शाम पांच बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए वाराणसी में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। अमित शाह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करेंगे। इस दौरान वो चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। आज वो वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। खबरों के मुताबिक गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं।

अमित शाह के दौरे और यहां केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद काशी की धरती एक बार फिर पूर्वांचल की सियासत की धुरी बनने जा रही है। पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह का काशी दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। यूपी में बीजेपी का कमल खिलाने का श्रेय अमित शाह को ही जाता है। साल 2014 जब यूपी में सपा और बसपा की धमक हुआ करती थी, तब अमित शाह ने यहां की कमान संभाली थी।

लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद ये पहली बार है जब अमित शाह काशी की धरती पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह की चाणक्य नीति के चलते चुनाव में बीजेपी ने जितनी बड़ी जीत हासिल की उसने सभी सियासी पंडितों को हैरान कर दिया था। इसके बाद से बीजेपी लगातार यूपी में मज़बूत होती आई है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *