ISCPress

गृहमंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा

गृहमंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा

वाराणसी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर बुधवार को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव के एलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री की जनसभा मोतीझील मैदान में होगी। इसमें वाराणसी संसदीय क्षेत्र से जुड़े पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 24 अप्रैल को वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधा बातचीत करेंगे। मोतीझील मैदान में जनसभा भी करेंगे। पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से भी जानकारी लेंगे।

भाजपा कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े बजाकर उनका स्वागत करेंगे। बाद में महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री शाम पांच बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए वाराणसी में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। अमित शाह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करेंगे। इस दौरान वो चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। आज वो वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। खबरों के मुताबिक गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं।

अमित शाह के दौरे और यहां केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद काशी की धरती एक बार फिर पूर्वांचल की सियासत की धुरी बनने जा रही है। पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह का काशी दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। यूपी में बीजेपी का कमल खिलाने का श्रेय अमित शाह को ही जाता है। साल 2014 जब यूपी में सपा और बसपा की धमक हुआ करती थी, तब अमित शाह ने यहां की कमान संभाली थी।

लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद ये पहली बार है जब अमित शाह काशी की धरती पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह की चाणक्य नीति के चलते चुनाव में बीजेपी ने जितनी बड़ी जीत हासिल की उसने सभी सियासी पंडितों को हैरान कर दिया था। इसके बाद से बीजेपी लगातार यूपी में मज़बूत होती आई है।

Exit mobile version