गृहमंत्री के आवास चल रही आपातकालीन बैठक ख़त्म, दिल्ली में भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर आपातकालीन बैठक बुलाई थी। अमित शाह ने इस दौरान गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की।

किसानों की रैली के हिंसक हो जानेके बाद अमित शाह के घर एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी जिसमे ये तय पाया है कि शांति स्थापित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली में और संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला लिया है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

कहा ये जा रहा है इस आपातकालीन बैठक के बाद कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए जा सकते हैं. इसके साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जा सकती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles