‘हलाल’ मीट खाकर धर्म भ्रष्ट न करें हिन्दू: गिरिराज सिंह
बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से अपील की कि जो भी हिंदू मीट खाते हैं वो झटका मीट खाएं। मंत्री ने कहा कि वो खुद भी झटका मीट खाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों मंदिरों में बलि प्रथा पर रोक लगाने की साजिश की जा रही है, जबकि ये बलि प्रथा हिंदू धर्म का अहम हिस्सा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीखे बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वो अक्सर विवादित बयानबाजी करते रहते हैं, एक बार फिर से उन्होंने हलाल मामले पर बड़ा बयान दिया है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मांस खाने वाले हिंदुओं से केवल ‘झटका’ यानी ब्लेड के एक वार से मारे गए जानवरों का मांस खाने का आग्रह किया।
गिरिराज सिंह ने अपने बेगुसराय संसदीय क्षेत्र में अपने समर्थकों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना ‘धर्म’ नहीं बिगाड़ेंगे। पत्रकारों से रविवार को बेगुसराय में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उन मुसलमानों की प्रशंसा करता हूं जो केवल हलाल मांस ही खाते हैं। अब हिंदुओं को अपनी धार्मिक परंपराओं के प्रति इसी तरह की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी चाहिए।”
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कुर्बानी पर भी सवाल उठाए। मंत्री ने कहा कि अगर हिंदू के द्वारा दी जा रही बली अगर बली है तो फिर मुसलमान जो बकरों की कुर्बानी करते हैं, तो उस पर भी रोक लगनी चाहिए। सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट की राजनीति करने वाली सरकार ऐसा नहीं कर सकती।
उन्होंने एक नए बिजनेस मॉडल की जरूरत पर भी जोर दिया जिसमें बूचड़खाने और केवल झटका मांस बेचने वाली दुकानें ही होंगी। हालांकि अभी हर शहर में नगर निगम, नगर पालिका या ग्राम पंचायत के लाइसेंस के आधार पर दुकानें चलती हैं। भारत में भाजपा शासित राज्यों में मांस की बिक्री को लेकर कई सारे प्रतिबंध भी लागू हैं। कई बार भैंस के मांस को बीफ बताकर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है। इसमें गोरक्षक समूह पुलिस को इस तरह की सूचना देते हैं।
उन्होंने सड़क किनारे मीट काटने पर भी ऐतराज जताया। मंत्री ने कहा कि सड़क किनारे मीट काटने से आसपास गंदगी फैलती है इससे साफ सफाई पर भी असर पड़ता है। ऐसे में सड़क किनारे खुले में मीट काटने पर बैन लगाना चाहिए। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब गिरिराज सिंह ने हलाल मामले पर बयान दिया है इससे पहले भी वो कई सवाल उठा चुके। कुछ दिन पहने उन्होंने हलाल सामान को बैन करने की मांग की थी।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा