हिजाब विवाद , छात्राओं ने परीक्षा में बैठने से किया इंकार

हिजाब विवाद , छात्राओं ने परीक्षा में बैठने से किया इंकार

कर्नाटक के उडुपी में मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब के बिना परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया है। हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के तथाकथित फैसले से आहात मुस्लिम छात्राओं ने परीक्षा में बिना हिजाबे के बैठने से इंकार कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उडुपी जिले की चालीस मुस्लिम छात्राओं ने मंगलवार को पहली प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में बैठने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे क्लासेज के अंदर हिजाब पहनने के खिलाफ हाई कोर्ट के फैसले से खुश नहीं थीं।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार छात्राओं ने हिजाब पहने बिना परीक्षा में शामिल नहीं होने का फैसला किया क्योंकि वे 15 मार्च के कोर्ट के आदेश से खुश नहीं थी। इस से पहले छात्राओं ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का भी बहिष्कार किया था। मंगलवार को कुंडापुर के 24, बिंदूर के 14 और उडुपी के राजकीय बालिका पीयू कॉलेज के दो छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।

बता दें कि 15 मार्च को, कर्नाटक हाई कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों के अंदर हेडस्कार्फ़ पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए आदेश दिया था कि हिजाब इस्लामी आस्था में आवश्यक धार्मिक अभ्यास का हिस्सा नहीं है तथा शैक्षिक संस्थानों में ड्रेसकोड का पालन किया जाना चाहिए।

अब कर्नाटक में बेंगलुरु शहरी जिले के अनेकल तालुक में नित्यानंद स्वामी स्कूल की ग्यारह मुस्लिम छात्राओं ने अपनी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार कर दिया क्योंकि उन्हें हिजाब पहनकर परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

बता दें कि कर्नाटक राज्य में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक लगाए जाने के विरोध में भारी प्रदर्शन होते रहे हैं। मुस्लिम समुदाय की छात्राओं की मांग है कि हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को तुरंत हटाना चाहिए यह धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles