हिजाब विवाद: भाजपा नेता के बिगड़े बोल, हिजाब पहनना है तो पाकिस्तान जाओ

हिजाब विवाद: भाजपा नेता के बिगड़े बोल, हिजाब पहनना है तो पाकिस्तान जाओ

कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब के साथ कॉलेज में प्रवेश न देने का मामला लगातार गहराता जा रहा है।

हिजाब विवाद को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। अब इसी क्रम में भाजपा के विधायक ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि जिन्हें हिजाब पहनकर क्लास में आना अच्छा लगता है वह भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले जाएं।

कर्नाटक भाजपा के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि मदरसों और उर्दू माध्यम के स्कूलों को बंद कर देना चाहिए। जिन्हें हिजाब पहनकर क्लास में आना अच्छा लगता है वह पाकिस्तान चले जाएं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा विधायक ने उर्दू माध्यम स्कूलों को बंद करने की इच्छा जताई और कहा कि मदरसों पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। भाजपा विधायक ने अपने विवादित बयान को यहीं नहीं रोका बल्कि कहा कि जिन्हें इस्लाम के अन्य नियमों का भी पालन करना है या जिन स्टूडेंट्स को उर्दू पढ़ना है और हिजाब का इस्तेमाल करना है तो ऐसे में महात्मा गांधी ने उनके लिए पाकिस्तान बना कर दिया है। वहां चले जाएं। विधायक ने साथ ही कन्नड़ सीखने की भी वकालत की है।

याद रहे कि 6 फरवरी को कर्नाटक सरकार में शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने हिजाब विवाद पर कहा था कि समान ड्रेस कोड का पालन न करने वाली छात्राओं को अन्य विकल्प तलाशने की छूट है। जिस प्रकार सेना में नियमों का पालन किया जाता है वैसे ही शिक्षा संस्थानों में भी नियमों का पालन किया जाता है और जो इसका पालन नहीं करना चाहते हैं उनके लिए रास्ते खुले हुए हैं वह अन्य विकल्प चुन सकते हैं ।

भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने स्टूडेंट से अपील की थी कि वे राजनीतिक दलों के हाथों का खिलौना ना बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles