पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में में सुनवाई जारी

पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में में सुनवाई जारी

पेगासस जासूसी कांड मामले में अभी सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई चल रही है। पेगासस जासूसी मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच कर रही है।

बता दें कि इस मामले में विभिन्न लोगों याचिकाएं दायर की है। इस मामले में वरिष्ठ पत्रकारों एनराम और शशिकुमार, सीपीएम के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास और वकील एमएल शर्मा ने भी याचिकाएं दाखिल की हैं।

सुनवाई के दौरान एन.राम और वरिष्ठ सलाहकार कपिल सिब्बल ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि पेगासस की तकनीक के ज़रिए हमारे गणतंत्र की निजता, गरिमा और मूल्यों पर हमला किया गया है। जिस सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है तो इसमें कोई शक नहीं कि आरोप गंभीर हैं।

साथ ही एन.राम और अन्य की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में इस बात को रखा ही कि ये पेगासस स्पाइवेयर केवल सरकारी एजेंसियों को बेचा जाता है और निजी संस्थाओं को नहीं बेचा जा सकता है। एनएसओ प्रौद्योगिकी अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में शामिल है।

कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि सरकार को जवाब देना है कि इस स्पाइवेयर को किसने खरीदा था ? इसका पूरा सिस्टम कहां रखा गया था? सरकार ने अब तक इसके खिलाफ FIR क्यों नहीं दर्ज की? इसी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत सरकार को नोटिस जारी करें।

बता दें कि पेगासस मामले की स्वतंत्र जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिकाएं दाखिल की गईं थीं जिसक पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। इनमें एडिटर्स गिल्ड आफ इंडिया और वरिष्ठ पत्रकारों एन.राम व शशि कुमार द्वारा दी गई याचिकाएं भी शामिल हैं।

ग़ौर तलब है कि पेगासस मामले की जांच को लेकर संसद में विपक्ष का लगातार हंगामा कर रहा है और सरकार से इस बारे में जवाब मांग रहा है। विपक्ष के हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles