हरियाणा: गुरुग्राम में खुले में नमाज के विरोध में फिर प्रदर्शन, 30 हिरासत में
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार को खुले में नमाज़ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. हालांकि पुलिस ने क़रीब 37 जगहों पर नमाज़ पढ़ने की इजाज़त दी है लेकिन कुछ हिंदू संगठन पिछले पांच सप्ताह से नमाज़ के दौरान माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं.
आज भी जब मुसलमान जुमे की नमाज़ पढ़ें के लिए मस्जिद में जमा थे तभी हिंदू संगठन के सदस्य नमाज़ की जगह पर पहुंच कर नारेबाज़ी करने लगे.पुलिस ने कुल 30 लोगों को हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी जुमे की नमाज़ को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी जब गुरुग्राम के ही सेक्टर 12-A की एक निजी संपत्ति पर नमाज अदा कर रहे मुस्लिमों को उग्र भीड़, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे, का सामना करना पड़ा.
भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे. पिछले सप्ताह की इस घटना के सामने आए विजुअल में मुस्लिम समुदाय के लोगों की नमाज की तैयारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस (इसमें रैपिड एक्शन फोर्स के सदस्य भी शामिल हैं) को देखा जा सकता है. वीडियो में दर्जनों पुलिस कर्मियों को पीले रंग के बैरिकेड के पीछे खड़ा देखा जा सकता है. ये विरोध कर रही भीड़ को रोक रहे हैं जो ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रही है.
बता दें कि पिछले सप्ताह सेक्टर 12-A में नमाज का विरोध करने वालों में स्थानीय वकील कुलभूषण भारद्वाज भी थे, जिनकी पुलिसकर्मियों के साथ बहस हुई थी. भाजपा के पूर्व नेता भारद्वाज ने उस जामिया मिलिया शूटर का प्रतिनिधित्व किया था जिसे गुड़गांव पुलिस ने सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.पुलिस की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद ही भीड़ तितर-बितर हुई थी.
ग़ौर तलब है कि हरियाणा के सेक्टर 47 में पिछले कुछ सप्ताह से ऐसे विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, इलाके के लोगों का दावा है कि असामाजिक तत्व या रोहिंग्या शरणार्थी इलाके में अपराध करने के इरादे से ‘प्रार्थना’ का इस्तेमाल करते हैं.
समाचार एजेंसी ANI ने पिछले सप्ताह एसीपी अमन यादव के हवाले से बताया था कि निवासियों के बीच इस मामले में कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.


popular post
बीजेपी की बिहार यूनिट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया
बीजेपी की बिहार यूनिट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा