हमारे यहां दुर्गा पूजा मनाने वाले ईद भी मनाते हैं: ममता बनर्जी

हमारे यहां दुर्गा पूजा मनाने वाले ईद भी मनाते हैं: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा: मैं राज्य की जनता के हित में राजनीति करने में विश्वास रखती हूं. हमारे यहां दुर्गा पूजा मनाने वाले ईद भी मनाते हैं. हम सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश की खराब विधि व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति बाकी राज्यों से कहीं ज्यादा बेहतर है.

बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों कहा था कि अगर कोई पश्चिम बंगाल जाता है तो उसकी हत्या हो सकती है. जिस पर पलटवार करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने उक्त बातें कही हैं.

ग़ौर तलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता में अपने तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर राजधानी के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा “अगर कोई कहता है कि बंगाल मत जाओ, अगर तुम बंगाल गए तो मारे जाओगे, तो मुझे बुरा लगता है. बंगाल अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह को आईना दिखाते हुए कहा कि वो पहले उत्तर प्रदेश को देखें जो भाजपा शासित राज्य हैं जहाँ पर अगर लड़कियां इंसाफ लेने जाती हैं, तो पीड़िता को आरोपी बनाया जाता है. लेकिन यहां हम ऐसा नहीं करते. दोषी होने पर हम अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ते हैं. लेकिन कुछ लोग हैं, जो फेक वीडियो शेयर करते रहते हैं.”

ममता ने ये भी कहा कि राजनीति करने के लिए आपको सामाजिक काम करना होगा. ऐसे में आज मैं एक बार फिर अपनी माताओं और बहनों के सामने शपथ लेती हूं कि जब तक मैं सत्ता में हूं, तब तक मैं बंगाल के लिए काम करूंगी. बंगाल भारत के लिए पथ प्रदर्शक साबित होगा.

सीएम ममता ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सरकार बीते 11 सालों से सत्ता में है. ऐसे में अगर किसी में हिम्मत है तो वो मेरे द्वारा किए गए कामों को चुनौती दे. मैं उनका जवाब देने देने को तैयार हूं. बात करनी है तो मुद्दों पर करें. मेरे खिलाफ बोलने, गुमराह करने और साजिश रचने से कोई फायदा नहीं है.”

सीएम ममता ने कहा, “लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं राज्य की जनता के हित में राजनीति करने में विश्वास रखती हूं. हमारे यहां दुर्गा पूजा मनाने वाले ईद भी मनाते हैं. हम सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं.”

बता दें कि पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अगर कोई पश्चिम बंगाल गया तो उसकी हत्या हो सकती है. मंत्री की इस टिप्पणी का टीएमसी सांसदों ने विरोध किया था.

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *