कांग्रेस नहीं होती तो पाकिस्तान दो हिस्सों में नहीं बंटता: संजय राउत

कांग्रेस नहीं होती तो पाकिस्तान दो हिस्सों में नहीं बंटता: संजय राउत

मुंबई के धारावी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर भाजपा द्वारा “कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता” पुस्तक जारी करने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना(यूबीटी) सांसद संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस नहीं होती तो पाकिस्तान दो हिस्सों में नहीं बंटता। “अगर कांग्रेस नहीं होती तो देश एकजुट नहीं रहता।”

दरअसल बीजेपी की तरफ से एक किताब लॉन्च की जा रही जिसका शीर्षक है ‘कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता’ इसके बारे में जब मीडिया ने संजय राउत से सवाल किया तो उन्होंने देश में कांग्रेस के योगदान के बारे में बताया और कांग्रेस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस नहीं होती तो ये देश अखंड नहीं रहता।

बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी बातें हैं जो बीजेपी के लोगों के समझ से ऊपर हैं। ऐसे में वो लोग ये बातें नहीं समझेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञान विज्ञान, और टेक्नोलॉजी में देश ने जो प्रगति की है ये सब कांग्रेस की वजह से ही हुआ है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि जिनके पास राजा होता है, उनकी प्रजा बीमारियों से पीड़ित होती है। भाजपा देश को गरीब बना रही है। अगर भाजपा न होती तो दूसरी चीजें न होतीं। देश में दंगे न होते, देश का रुपया मजबूत होता, देश पर कर्ज कम होता। राफेल से लेकर चुनावी बांड तक घोटाले न होते।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि बीजेपी देश के बारे में नहीं सोचती। बल्कि वो उद्योगपतियों और व्यापारियों के बारे में सोचती है। पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए राउत ने कहा कि जिसका राजा व्यापारी होता है उसकी प्रजा भिखारी होती है। ऐसे में बीजेपी आज देश को भिखारी बनाने का काम कर रही है। राउत ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस और शिवसेना जैसी पार्टियों की विचारधारा और उनकी भूमिका को समझ लेना चाहिए।

इसके आगे संजय राउत ने ये भी बताया कि अगर देश में बीजेपी नहीं होती तो क्या होता। उन्होंने कहा कि बीजेपी न होती तो बहुत कुछ होता। देश में दंगे नहीं होते, देश का रुपया मजबूत होता। साथ ही देश की प्रतिष्ठा और भी ज्यादा बढ़ती और देश पर जो कर्ज है वो कम होता। राउत ने कहा कि बीजेपी न होती तो जो लोग देश छोड़कर भाग गए हैं वो नहीं भागते। इसके साथ ही सांसद ने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर बीजेपी न होती तो इलेक्टोरल बॉन्ड और राफेल जैसे घोटाले नहीं होते।

इसके अलावा संजय राउत ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा चुनाव के लिए नहीं निकाली गई थी बल्कि उनका मकसद लोगों को जागरूक करना था। राउत ने कहा कि राहुल गांधी देश के बारे में सोचते हैं। गरीबों और उनके न्याय के बारे में सोचते हैं। उनकी यात्रा से लोगों में जागरूकता आई है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *