कड़ी सुरक्षा के बीच फिर शुरू हुआ ज्ञानवापी सर्वे

कड़ी सुरक्षा के बीच फिर शुरू हुआ ज्ञानवापी सर्वे

वाराणसी: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद एकबार फिर से वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का एएसआई ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे को लेकर ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एएसआई टीम इस बात का पता लगा रही है कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण 17वीं शताब्दी की हिंदू मंदिर पर किया गया या नहीं।

इस बीच सर्वे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। संविधान पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिकाओं का उल्लेख करने पर सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने वकील निज़ाम पाशा को आश्वासन दिया कि वह तत्काल लिस्टिंग के लिए भेजे गए ईमेल पर गौर करेंगे और एक आदेश पारित करेंगे।

एडीजी एएसआई आलोक त्रिपाठी की अगुवाई में 50 से अधिक एएसआई के अधिकारी और कर्मचारिय ज्ञानवापी परिसर की सर्वे में जुटी हुई है। इस सर्वे में डीपीआर जैसी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सर्वेक्षण 24 जुलाई को शुरू हुआ था, लेकिन मस्जिद समिति के संपर्क करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुछ ही घंटों के भीतर इस पर रोक लगा दी थी।

मस्जिद समिति ने तर्क दिया था कि संरचना एक हजार साल से अधिक पुरानी है और कोई भी खुदाई इसे अस्थिर कर सकती है, जिससे यह ढह सकता है। समिति ने यह भी तर्क दिया था कि ऐसा कोई भी सर्वेक्षण धार्मिक स्थलों के आसपास मौजूदा क़ानूनों का उल्लंघन है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद समिति को इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील करने को कहा था।

दरअसल वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे को इजाजत दी थी और 4 अगस्त को एएसआई से रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा। वहीं वाराणसी जिला कोर्ट के इस फैसले कि खिलाफ मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतेजामिया कमेटी, फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और सर्वे पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर अंतरिम रोक लगा दी और मुस्लिम पक्षकारों से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles