गुरुग्राम, उन्मादी भीड़ ने नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने लगाए जय श्रीराम के नारे गुरुग्राम में के सेक्टर 12 में आज फिर उस वक्त तनाव उत्पन्न हो गया जब एक उन्मादी भीड़ ने नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने जय श्रीराम के नारे लगाए।
गुरुग्राम में एक निजी संपत्ति में पर शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे मुसलमानों को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्मादी लोगों के एक समूह ने उनके सामने आकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए उत्पात मचाया। कहा जा रहा है कि नारे लगाने वाला यह उन्मादी समूह बजरंग दल सहित अन्य कई हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का था।
शुक्रवार को एक निजी संपत्ति पर शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे समुदाय विशेष के लोगों के सामने उन्मादी समूह ने जमकर उत्पात मचाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डेरा डालते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए और क्षेत्र में तनाव फैलाया। घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसी ही घटना सेक्टर 47 में भी सामने आई जब खुले स्थान पर नमाज अदा कर रहे लोगों को रोकने की मांग की गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया है। इसमें रैपिड एक्शन एक्शन फोर्स के सदस्य भी शामिल थे।
भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी उन्मादी समूह लगातार जय श्रीराम के नारे लगाता रहा और पुलिस उन्हें रोकने में लगी रही। स्थानीय नागरिकों के अनुसार पुलिस उन्मादी समूह को रोकने में नाकाम नजर आई।
सेक्टर 47 में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर नमाज़ का विरोध कर रहे लोगों में भाजपा नेता एवं स्थानीय वकील भी नजर आए। भाजपा का यह नेता, जामिया मिल्लिया में गोली चलाने वाले आरोपी का वकील रह चुका है इस ने गोली चलाने वाले अपराधी का प्रतिनिधित्व किया था। छात्रों पर गोली चलाने वाले इस अपराधी को जब सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तो भाजपा के इस नेता ने ही आरोपी का बचाव किया था।
यह पहली बार नहीं है जब यहां मुसलमानों को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ उन्माद फैलाया जा रहा है एवं नमाज के बीच में रुकावट डाली जा रही है। सेक्टर 47 और सेक्टर 12A गुड़गांव प्रशासन द्वारा चिन्हित उन स्थानों का हिस्सा है जहां मुसलमानों को प्रशासन की ओर से नमाज अदा करने की आज्ञा दी गई है।
इन सबके बाद भी बजरंग दल समेत दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों की ओर से लगातार नमाज के समय अड़चनें डाली जाती रही हैं। 2018 में भी यहाँ इसी तरह की घटनाएं सामने आई थी। उस समय दोनों समुदाय के बीच बातचीत करने के बाद उपरोक्त स्थलों का चयन किया गया था जहां मुसलमान बिना किसी अड़चन के नमाज अदा कर सकते हैं।