सरकार भविष्य में दोबारा कृषि कानून ला सकती है: कलराज मिश्र

सरकार भविष्य में दोबारा कृषि कानून ला सकती है: कलराज मिश्र

पीएम मोदी द्वारा नए कृषि क़ानूनों के वापसी के एलान के बाद राजस्थान के राज्यपाल और भाजपा के पूर्व नेता कलराज मिश्र ने एक बयान देते हुए चौका दिया है कि आज पीएम मोदी द्वारा कृषि क़ानूनों के रद्द करने के ऐलान बाद सरकार भविष्य में दोबारा कृषि कानून ला सकती है.

बता दें कि कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश के भदोही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों पर किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. इसलिए सरकार ने कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है लेकिन आगे इसकी जरूरत पड़ी तो सरकार फिर से उन्हें दोबारा बना सकती है.

गवर्नर और पूर्व भाजपा नेता का कहना है कि “कृषि कानूनों को लेकर सरकार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया सकारात्मक पक्ष रखने की कोशिश की गई, लेकिन किसान आंदोलित थे. इस बात पर अड़े हुए थे कि तीनों कानून वापस लिए जाएं. आखिर में सरकार को लगा कि कानून वापस लिया जाए तो सरकार ने इसे वापस ले लिया हालाँकि अगर आगे कभी इस संबंध में कानून बनाने की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा. लेकिन इस वक्त किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वो ले लेना चाहिए. उन्होंने शालीनता के साथ वापस लिया है. मुझे लगता है कि यह अच्छा कदम है. उचित निर्णय ही सरकार ने लिया है.”

ग़ौर तलब है कि भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी बयान देते हुए कहा कि बिल आते, जाते रहते हैं. सरकार दोबारा फिर से कृषि कानून बना सकती है.

बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल सितंबर में संसद ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच इन कानूनों का पारित किया था. उसके बाद से ही किसान आंदोलन कर रहे हैं और कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles