प्रमोद सावंत के पास ही रहेगी गोवा की कमान, होली के बाद होगा शपथ ग्रहण समारोह
बीजेपी की हुई अहम बैठक में गोवा के सीएम के रूप में प्रमोद सावंत के नाम को सब की सहमति से हरी झंडी दे दी गई है, वहीं प्रमोद सांवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
गोवा में मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति लगभग साफ हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद सावंत ही गोवा के सीएम के पद पर बने रहेंगे जबकि एन बिरेन सिंह मणिपुर के सीएम होंगे । दोनों मुख्यमंत्री होली के बाद सीएम पद की शपथ लेंगे । दोनों नेताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वहीं प्रमोद सावंत से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी गोवा के लोगों की आभारी है कि उन्होंने हमें फिर से राज्य की सेवा करने का मौक़ा दिया।
पीएम मोदी और मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बीच हुई मुलाकात के बाद पीएम ने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी है । हमारी पार्टी मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि गोवा में यूं तो किसी को बहुमत नहीं मिला लेकिन बीजेपी ने अन्य के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा किया है । गोवा में बीजेपी को 20 सीटें मिली जबकि बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है । गोवा में कांग्रेस को 12, तृणमूल कांग्रेस को दो और आम आदमी पार्टी को दो सीटें प्राप्त हुई हैं। वहीं अन्य की बात करें तो उनके खाते में चार सीटें गईं हैं।
मणिपुर विधानसभा चुनाव की 60 सीटों में से बीजेपी ने 32 सीटों पर क़ब्जा जमाते हुए बहुमत हासिल कर लिया है जबकि कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटें ही नसीब हुईं, जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट को भी पांच सीटें मिलीं हैं। इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी को सात सीटें मिली, उधर निर्दलीयों की बात करें तो मणिपुर में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली है।
इसके अलावा कुकी पीपुल्स अलायंस को दो सीटें और जनता दल को छह सीटों पर जीत हासिल की है ।
इससे पहले गोवा विधानसभा के नवनिर्वाचित 39 सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने मंगलवार को विधानसभा सत्र बुलाया था। श्रीधरन ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को विधानसभा सत्र से पहले सोमवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई थी। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए थे।
गांवकर ने सदन के 39 निर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई। विधायकों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से कोंकणी मराठी या अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सर्वाधिक 20 सीट पर जीत हासिल की थी हालांकि बहुमत के आंकड़ों को नहीं छू पाई जो 21 है बीजेपी ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।