‘छोड़ दें किसानों का दमन’: वाजपेयी का वीडियो साझा कर वरुण गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

‘छोड़ दें किसानों का दमन’: वाजपेयी का वीडियो साझा कर वरुण गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी इन दिनों पार्टी के खिलाफ तेवर दिखा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के मामले में उन्होंने आज फिर भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें बड़े दिलवाला नेता करार दिया.

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के जिस वीडियो क सोशल प्लेटफार्म पर साझा किया है, उसमें वो किसानों के दमन के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं.

ग़ौर तलब है कि वीडियो में वाजपेयी जी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं. दमन के तरीके छोड़ दीजिए. डराने की कोशिश मत करिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग करना नहीं चाहते लेकिन हम किसानों के उचित मांग का समर्थन करते हैं. और अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.”

बता दें कि पिछले रविवार (10 अक्टूबर) को भी वरुण गांधी ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने के बाद लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के उस बयान पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘खालिस्तानियों’ ने वारदात को अंजाम दिया.

वरुण गांधी ने मंत्री का नाम लिए बिना कहा कि ये घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश है. इससे पहले भी वरुण ने इस वारदात को ‘हत्या’ करार देते हुए जवाबदेही की मांग की थी.

बता दें कि इससे पहले भी वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड का वीडियो ट्वीट कर कहा था कि मर्डर करके आप चुप नहीं करा सकते.

सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद वरुण गांधी शायद इकलौते ऐसे भाजपा के नेता हैं, जिन्होंने इस घटना को लेकर आवाज उठाई है.

 

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *