पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और पत्नी हिना संग आरजेडी में शामिल

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और पत्नी हिना संग आरजेडी में शामिल

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता स्वर्गीय मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब ने रविवार को आरजेडी में शामिल हो गए। लालू प्रसाद यादव और और तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि इससे पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मरहूम शहाबुद्दीन का परिवार हमसे कभी दूर नहीं था और अब यह परिवार हम लोगों के और करीब आ गया है।

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन पार्टी के फाउंडर मेंबर रहे हैं। वे लंबे समय तक सांसद और विधायक भी रहे। आज उनकी पत्नी और बेटे ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल कराया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है। उनके पार्टी में शामिल होने से सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

तेजस्वी यादव ने कहा, “आज राजद प्रमुख (लालू यादव) की मौजूदगी में हमारी कद्दावर नेता हिना शाहब फिर से पार्टी में शामिल हो गई हैं। उनके बेटे ओसामा भी पार्टी में शामिल हो गए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा मानना ​​है कि इससे सीवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी मजबूत होगी। इस माध्यम से हम धर्मनिरपेक्षता की अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।”

तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वह नफरत फैलाने का कार्य करती है और समाज में अमन शांति को कमजोर कर रही है. इससे विकास की बात नहीं हो रही है और विनाशकारी ताकतों को मजबूती दी जा रही है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर पूरी मजबूती और संकल्पों के साथ खड़े रहना होगा.

बता दें कि हिना शहाब और ओसामा शहाब की जॉइनिंग के समय पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव फैसल अली, बिहार प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, मुख्यालय प्रभारी श्रीमति मुकुन्द सिंह सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles