जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह को भारत छोड़ने को कहा

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह को भारत छोड़ने को कहा आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को विवादित बयान देते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह को भारत छोड़ जाने के लिए कहा है।

जम्मू कश्मीर के भूतपूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह के बयान पर टिपण्णी करते हुए संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि यदि फारूक अब्दुल्लाह का भारत में दम घुट रहा है तो उन्हें भारत छोड़कर चले जाना चाहिए। याद रहे कि फारूक अब्दुल्लाह ने पिछले दिनों कश्मीर के हालात पर बयान देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को किसान आंदोलन की तरह बलिदान करना होगा ताकि वह अपने अधिकार वापस पा सके।

इंद्रेश कुमार ने फारूक अब्दुल्लाह के बयान को विवादित बताते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्लाह के इस बयान से पता लगता है कि वह हिंसा में विश्वास करते हैं शांति में नहीं। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान की भी आलोचना करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि झूठ बोलना उनके लिए फैशन बन गया है।

याद रहे कि महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर जम्मू कश्मीर के लोगों के दमन का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था। इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के यह नेता लोगों को भड़काने की राजनीति बंद करें और देश की एकता और अखंडता में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास ना करें।

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे संघ नेता ने कहा कि अब्दुल्लाह का बयान स्पष्ट रूप से बयान करता है कि उन्हें हिंसा से प्यार है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के भूतपूर्व मुख्यमंत्री इस से पहले भी कह चुके हैं कि राज्य का विशेष दर्जा बहाल कराने के लिए चीन की मदद ली जाए। क्या हम इसे स्वीकार कर सकते हैं ? कभी नहीं, यह सरासर बकवास है।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि फारूक अब्दुल्लाह को यहां घुटन महसूस होती है तो वह जहां चाहते हैं वहां चले जाएं। अरब या अमेरिका। उनकी पत्नी इंग्लैंड में रहती हैं। वह अपनी पत्नी के साथ रहने के बारे में भी सोच सकते हैं। वहां वह खुश रह सकते हैं।

बता दें कि सोमवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के लोगों के कथित दमन के विरोध में सोमवार को जंतर मंतर पर धरना दिया था। वहीं फारूक अब्दुल्लाह ने भी हर रविवार को श्रीनगर में एक कार्यक्रम में कहा था कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अपने अधिकार पाने के लिए आंदोलनरत किसानों की तरह बलिदान देना पड़ सकता है। हालाँकि अब्दुल्लाह ने स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती है।

popular post

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान बिहार चुनाव

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *