अफगानिस्तान की स्थिति की नेताओं को जानकारी देगा विदेश मंत्रालय

अफगानिस्तान की स्थिति की नेताओं को जानकारी देगा विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान संकट के बारे में राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्री ने कहा: “अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर, पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश देते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स अफ़ग़ानिस्तान के बारे जानकरी दे इस लिए अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान संकट के बारे में राजनीतिक दलों के नेताओं को केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी जानकारी देंगे

बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े में आने के बाद भारत में अफ़ग़ानिस्तान ने अपने नागरिकों और राजदूतों को अफ़ग़ानिस्तान से निकलना शुरू कर दिया है कल रविवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने एक बयान देते हुए कहा था कि भारत में अफ़ग़ानिस्तान ने 400 लोगों को बहार निकला है जिसमे 329 भारतीय शामिल है ।

विश्व पंजाबी संगठन के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा कि भारत सोमवार को 125 अफगान सिखों के एक समूह को भारत ले जाएगा।

पीएम मोदी ने 18 अगस्त को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि जो अफ़ग़ानिस्तान के भाई बहन हमारी तरफ मदद के लिए देख रहे हैं हमें उन्ही हर मुमकिन मदद करनी चाहिए ।

बता दें कि तालिबान ने 15 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण लेते हुए काबुल में प्रवेश कर लिया था ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles