राजस्थान में पहली बार किसी पार्टी ने दलित को बनाया नेता प्रतिपक्ष

राजस्थान में पहली बार किसी पार्टी ने दलित को बनाया नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस ने आखिरकार राजस्‍थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का आज ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व मंत्री एवं अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेश पद पर बने रहेंगे। जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाना पार्टी का चौंकाने वाला फैसला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी पार्टी ने दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

टीकाराम जूली गहलोत सरकार में वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री भी रह चुके हैं। राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार किसी दलित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। अब तक कांग्रेस या भाजपा किसी ने भी दलित चेहरे को यह जिम्मेदारी नहीं दी थी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने दलित नेता को आगे किया है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में हरीश चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, अशोक चांदना के नाम भी चल रहे थे।

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जूली को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खड़गे ने तत्काल प्रभाव से जूली को इस पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

कांग्रेस द्वारा नया नेतृत्व तैयार करने की कोशिश

जिस प्रकार बीजेपी ने वसुंधरा राजे सिधिंया जैसे पुराने दिग्गजों की बजाय नए नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया ठीक उसी प्रकार कांग्रेस ने भी टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाकर युवा पीढ़ी को बड़ा संदेश दिया है। जूली दलित समुदाय से आते हैं। इसलिए कांग्रेस को इसका लाभ लोकसभा चुनाव में भी मिल सकता है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *