खड़गे की अगुवाई में संसद भवन से विजय चौक तक निलंबित सांसदों का पैदल मार्च

खड़गे की अगुवाई में संसद भवन से विजय चौक तक निलंबित सांसदों का पैदल मार्च

विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों से 140 से ज्यादा सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए गुरुवार को संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर लोकतंत्र बचाओ लिखा था.

खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संसद से जुड़े विषयों पर सदन के बाहर बोल रहे हैं जो विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, निलंबन के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है. सरकार और मोदी जी यह नहीं चाहते कि सदन चले. खड़गे ने कहा, हम लोकसभा में, संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना से जुड़ा विषय उठाना चाहते थे कि यह क्यों हुआ? कैसे हुआ?और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. हम चाहते थे कि सरकार सदन को इस बारे में बताये. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों सदन में नहीं आये. वे, सदन में जिन बातों को कहना है, उन्हें बाहर बोल रहे हैं.

निलंबन के मुद्दे पर विपक्षी नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि निलंबन के मुद्दे को लेकर विपक्षी नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 143 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) (इंडिया) के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles