वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो में फूलों की बारिश

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो में फूलों की बारिश

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंचे। उन्होंने रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू किया। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर शाम 7:00 बजे पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे। काशी विश्वनाथ धाम पर पीएम का रोड शो 7:00 बजे पहुंचा। पीएम मोदी का पांच किमी लंबे रोड शो का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हुआ।

पीएम मोदी के रोड शो में मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में पीएम का अभिनंदन कर रहे हैं। काशी-तमिल संगमम समिति, काशी-तेलुगु समिति और कर्नाटक संघ के बीजेपी से जुड़े लोग सांस्कृतिक प्रस्तुति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सभी जगहों पर फूलों की बरसात भी हो रही है।

पीएम मोदी के रोड शो में वाराणसी ही नहीं प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से आए लोग शामिल हुए हैं। मौजूद लोग हर-हर मोदी, घर- घर मोदी का उद्घोष करते रहे। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान देश की अलग-अलग जगहों से आए लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं। बीजेपी ने पहले से ही करीब एक हजार क्विंटल से ज्यादा अलग-अलग फूलों को दूसरे राज्यों से मंगाया है।

रोड शो के दौरान लोगों के गले में भगवा रंग का गमछा देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी भी भगवा गमछा लिए हुए हैं, हालांकि रोड शो की शुरुआत में उन्होंने गमछा नहीं लगाया था। पीएम मोदी केरोड शो को लेकर काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में सजाया गया था। सतरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया है। गोदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक सजाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles