22 जुलाई को संसद के बाहर शांतिपूर्वक धरना देंगे किसान: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को घोषणा की है कि 19 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने के बाद किसान संसद में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। जब संसद में कार्यवाही चल रही होगी तो हम संसद के बाहर बैठेंगे और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।ये विरोध प्रदर्शन मानसून सत्र की निर्धारित तारीखों19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा।
टिकैत ने एएनआई को बताया: “हमारा विद्रोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण विरोध होगा। हम संसद के बाहर बैठेंगे जबकि सदन में कार्यवाही जारी रहेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि 200 लोग बस के जरिए संसद जाएंगे। बीकेयू नेता ने कहा, “हम बस का किराया चुका देंगे।”
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विरोध का खाका तैयार करने के लिए आज एक बैठक की जाएगी। इस बैठक में हम आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे।”
बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए थे और किसानों द्वारा आयोजित ‘ट्रैक्टर रैली’ में किसान राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में पुलिस से भिड़ गए थे।
प्रदर्शनकारियों ने मुगल काल के प्रतिष्ठित स्मारक लाल किले में भी प्रवेश किया और इसकी प्राचीर से अपने झंडे फहराए थे जबकि झंडा फैलाने वाले के बारे में किसानों का कहना था कि वो किसानों के प्रदर्शन के साथ नहीं था और उस झंडा फहराने वाले का फोटो पहले भाजपा नेताओ के साथ वायरल हुआ था
ग़ौर तलब है कि किसान तीन नए अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के भी कई दौर चले लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच गतिरोध बना हुआ है।