कोविड पर आस्था पड़ी भारी, प्रतिबंधों को तोड़ दूर दूर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मंदाकिनी में डुबकी
चित्रकूट के भदई के अमावस्या के मेले में धर्मनगरी पहुंचने वाले वाले श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई, ज़िला प्रशासन के रोकने के बावजूद श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा प्रतिबंधों का घेरा तोड़ते हुए पूजा करते रहे, मेले के दौरान ड्रोन कैमरे द्वारा नज़र रखी गई।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही ज़िला प्रशासन की ओर से Covid-19 के चलते रोक लगाई थी और सभी से अपने अपने घरों में रह कर पूजा करने को कहा था, लेकिन मेले के स्थान पर पैदल ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी, सोमवार को सभी प्रतिबंधों के बाद भी श्रद्धालु रामघाट से लेकर परिक्रमा स्थान तक पहुंचे और मंदाकिनी के घाट पर डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं ने कामदनाथ मंदिर में पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना की, अधिक भीड़ के चलते पुलिस द्वारा कई बार आने वालों को बैरिगेटिंग द्वारा रोकना भी पड़ा, लेकिन श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते ही गए और अपनी पूजा अर्चना को पूरा किया।
श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी क्षेत्र के तीर्थ स्थान जानकीकुंड, सती अनुसइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, भरतकूप क्षेत्र सहित अन्य तीर्थ स्थानों के दर्शन किए, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसपी धवल जायसवाल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था पर नज़र बनाए रखी।
मेले में अलग अलग शहरों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह लोग हर अमावस्या मेले में आते हैं, इस बार की अमावस्या मेला में अधिक भीड़ देखी जा रही है और कोरोना का प्रकोप कम होने से श्रद्धालुओं में उत्साह भी है।