धीरज साहूजवाब दें इतनी रकम कहां से आई है: जयराम रमेश
झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी में करीब 300 करोड़ कैश मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद से करोड़ों की बरामदगी पर कटाक्ष किया था। आज कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसद से दूरी बना ली है और कहा है कि उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि इतनी रकम कहां से आई है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए। यह भी बताना चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस राशि से कांग्रेस का कोई सारोकार नहीं है। कथित रूप से इनकम टैक्स की बरामदगी के बारे में सांसद ही कुछ बता सकते हैं।
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जब्त नकदी की मात्रा 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि छापे में नकदी की जब्ती अब तक का सबसे अधिक” काला धन बरामदगी है। सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर नकदी ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों से बरामद की गई।
भारी मात्रा में नकदी की गिनती अभी भी जारी है और इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए आयकर अधिकारियों ने लगभग 40 बड़ी और छोटी मशीनें तैनात की हैं और अधिक विभाग और बैंक कर्मचारियों को बुलाया है। विभाग ने जब्त की गई नकदी को राज्य के सरकारी बैंकों तक पहुंचाने के लिए और कई वाहन भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
धीरज साहू की बात करें तो झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले बिजनेसमैन ने 2018 के राज्यसभा चुनाव हलफनामे में कुल 34.83 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। उन्होंने 2.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति बताई और रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू और पजेरो सहित लक्जरी कारों को लिस्टेड किया था।
वह 3 बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं और उर्जा मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने 1977 में पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी।