मोदी सरकार, RSS , BJP के भ्रमजाल से निकलने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को सचेत रहना होगा: अल्का लांबा

मोदी सरकार, RSS , BJP के भ्रमजाल से निकलने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को सचेत रहना होगा: अल्का लांबा

देश इस समय बुरी तरह भूख और बे रोज़गारी से जूझ रहा है, महंगाई, महिला सुरक्षा, किसानों की समस्या, ग़रीबों की दिक्कतें यह सब वह मामले हैं जिनकी चिंता को छोड़कर मोदी सरकार और उसकी लीपापोती करने वाली गोदी मीडिया बाहरी ताक़तों के ख़तरे की बीन बजा रही है।

चाहे जनता विरोध करे चाहे किसान और चाहे विपक्ष आवाज़ उठाए लेकिन ऐसा लग रहा है कि मोदी सरकार पूरी तरह अहंकारी हो चुकी है किसी की बात की कोई सुनवाई है ही नहीं।

लगातार सोशल मीडिया की माध्यम से विपक्षी दलों के नेता और आम जनता मुद्दों को उठा रहे हैं लेकिन मोदी सरकार मुद्दों पर कभी बात करने को तैयार ही नहीं है, चाहे डिबेट में उसके बैठने वाले प्रवक्ता हों या रैली में भाषण देने वाले नेता हर कोई हिंदू मुस्लिम कर के असली मुद्दों से ध्यान भटका कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

इन्हीं मामलों को लेकर कांग्रेस की धाकड़ नेता अल्का लांबा जी ने एक बार फिर मोदी सरकार समेत गोदी मीडिया को निशाना बनाया है, अल्का लांबा ने ट्वीट कर कहा कि महंगाई, महिला सुरक्षा, बे रोज़गारी, नौजवान, गांव और ग़रीब की चिंता छोड़कर देश का गोदी मीडिया भीतर से अधिक बाहरी ताक़तों का ख़ौफ़ दिखा कर ध्रुवीकरण में लगा हुआ है, BJP की कठपुतली बनकर लोगों को गुमराह कर रहा है, और देश के असली मुद्दों से भटका रहा है, हम सभी को एक और सावधान रहना होगा।

अल्का लांबा ने मोदी सरकार के साथ RSS को भी निशाना बनाते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार, RSS और BJP के भ्रमजाल से निकलने के लिए प्रत्येक नागरिक को सचेत रहना होगा, मन और मस्तिष्क दोनों खुले रखने होंगे।
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के आगामी विधानसभा चुनावों में BJP और गोदी मीडिया को मिलकर सबको सबक़ सिखाना होगा।
ट्वीट के अंत में कहा कि साफ़ संदेश जाना ज़रूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि अल्का लांबा विपक्ष की उन नेताओं में से हैं जो पूरी बेबाकी और निडरता से जनता के मुद्दों को सामने डिबेट और ट्वीटर के माध्यम से लाती हैं, अल्का लांबा जी ने जनता के हर मुद्दे पर आवाज़ उठाई है लेकिन बहरी सरकार किसी एक मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles