EPFO ने घटाए ब्याज दर, 8.5% की जगह अब मिलेगा 8.1% ब्याज
2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि ईपीएफओ ने ब्याज दर में कटौती करते हुए 8.5% से घटाकर 8.1% कर दी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करने का निर्णय लिया है. ये एक दशक में सबसे कम ब्याज दर है.
श्रम मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्त वर्ष 2021-2 के लिए 8.1% की ब्याज दर की सिफारिश करने का फैसला किया है. ईपीएफओ बोर्ड की सिफारिश जल्द ही वित्त मंत्रालय को भेज दी जाएगी. EPFO का ये फैसला यकीनन नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है.
ग़ौर तलब है कि देश जहाँ एक तरफ जनता महंगाई से जूझ रही है ऐसे मुश्किल हालातों में भी सरकार ने PF पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया है. फिस्कल ईयर 1977-78 में EPFO ने 8% ब्याज दर तय किया था. उसके बाद अब जाकर इतना कम ब्याज मिल रहा है. अभी तक 8.25% या इससे ज्यादा ब्याज मिलता रहा है.