यूपी में टिकट चयन में हुईं ग़लतियों से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है: यशवंत देशमुख

यूपी में टिकट चयन में हुईं ग़लतियों से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है: यशवंत देशमुख

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के छह चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है। अब केवल सातवें चरण का चुनाव बाक़ी बचा है। सभी उम्मीदवारों की क़िस्मत ईवीएम में क़ैद हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रही हैं। इन सबके बीच C-Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।

एक इंटरव्यू में यशवंत देशमुख ने कहा, यूपी में बीजेपी ने पुराने लोगों को टिकट दिया गया। इनमें से बहुत से अलोकप्रिय सांसद थे, उन्हें टिकट दे दिया गया। टिकट चयन में जो गलतियां हुईं, उससे बीजेपी को यूपी से जैसी जीत की उम्मीद थी, वो मिलती नहीं दिख रही है। ऐसा लोग बता रहे हैं। ये स्थानीय चुनाव हो रहे हैं, इनमें बहुत सारी सीटों पर कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।

यूपी में क्या दिख रहा है, इस सवाल पर देशमुख ने कहा, बीएसपी कितना भी गिर जाए, कांग्रेस से उसका वोट शेयर ज्यादा रहेगा। दूसरी चीज बीजेपी के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यूपी एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी ने टिकट नहीं काटे। इसी वजह से बीजेपी का खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। C-Voter फाउंडर ने कहा, पूरे देश में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहा है।

जहां बीजेपी ने उम्मीदवारों के चयन में गलती की, वहां लोकलाइज इलेक्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा, देश में चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है। मोदी के पक्ष या विरोध में वोट कर रहे हैं। जहां टिकट बांटने में बीजेपी से गलती हुई, वहां भी पीएम मोदी के नाम पर टिकट मांगा जा रहा है। विपक्ष इस चुनाव को लोकलाइज करने की कोशिश में जुटी है। विपक्ष को काफी देर में समझ आया कि मोदी को केंद्र में लाकर वे चुनाव नहीं जीत सकते।

एबीपी न्यूज़ पोर्टल पर छपी ख़बर के अनुसार उन्होंने कहा, ये बड़ी सही रणनीति रही विपक्ष की। जब आपने पौने 5 साल तक पीएम मोदी पर आरोप प्रत्यारोप पर राजनीति की। बाद में आपको अहसास हुआ कि लोकलाइज चुनाव करने से ही फायदा होगा। विपक्ष उन सीटों पर लोकलाइज करने में सफल हुई, जहां बीजेपी ने टिकट सही नहीं दिया। ऐसी सीटों पर अब बीजेपी अब पीएम मोदी के प्रचार से गलती सुधारने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि,1 जून को सातवें फेज में उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गोरखपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीटों समेत 13 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उन पर 2019 के चुनाव में भाजपा ने 9 जीती थीं। जबकि बसपा और अपना दल ने दो-दो सीटें जीती थीं। इस बार एनडीए गठबंधन में भाजपा 10, अपना दल दो और सुभासपा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं INDIA गठबंधन में सपा 9 और कांग्रेस 4 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles