‘कानून का दुरुपयोग’ कैसे किया जाता है, यह ईडी से सीखना चाहिए: हेमंत सोरेन

‘कानून का दुरुपयोग’ कैसे किया जाता है, यह ईडी से सीखना चाहिए: हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी के बाद झारखंड में चंपई सोरेन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। चंपई सोरेन ने आज फ़्लोर टेस्ट में विशवास मत हासिल कर लिया। विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया। हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल रहा।

विधानसभा में अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने कहा कि 31 जनवरी की रात काली रात रही। देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। 31 जनवरी की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का या पूर्व मुख्यमंत्री का या किसी भी व्यक्ति के साथ राजभवन के अंदर गिरफ्तारी हुई है। ऐसी घटना मेरे संज्ञान में नहीं हैं। मुझे लगता है कि इस घटना को अंजाम देने में राजभवन भी शामिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राजभवन में पहली बार किसी की गिरफ्तारी हुई है। अब यह देखना कि राष्ट्रपति भवन, लोकसभा अध्यक्ष के आवास से गिरफ्तारी की शुरुआत कब होगी। हेमंत सोरेन ने अपने विधानसभा भाषण में जमीन घोटाले से उनका संबंध साबित करने की ईडी को चुनौती दी। उन्होंने एजेंसी की खिंचाई करते हुए कहा कि किसी को उनसे सीखना चाहिए कि ‘कानून का दुरुपयोग’ कैसे किया जाता है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर का सपना था, सभी जात-धर्म के लोगों का सपना था एक प्लेटफार्म पर आए। अंबेडकर को जिस तरह से अपना समाज छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा। इसी तरह से आने वाले समय में एसटी-एससी को भी सामना करना पड़ सकता है। बड़े सुनियोजित तरीके से एसटी-एससी, गरीबों के प्रति अत्याचार नए-नए शक्ल के रूप में देखते रहे है। 31 जनवरी को देखने को मिला है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि, इनको लगता है कि मुझे जेल की सलाखों के अंदर डालकर अपने मंसूबे में सफल हो जाएंगे। जो अरबों रुपये का गबन कर विदेशों में बैठे हैं वह बेगुनाह हैं। 8.50 एकड़ जमीन हेमंत सोरेन के नाम पर है। मैं आंसू नहीं बहाउंगा, सही समय के लिए बचाकर रखूंगा। एक-एक सवालों का जवाब, षड़यंत्र का जवाब बड़े माकूल तरीके से दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles