जम्मू कश्मीर में फिर दिखे ड्रोन , सुरक्षा एजेंसी सतर्क

जम्मू कश्मीर में फिर दिखे ड्रोन , सुरक्षा एजेंसी सतर्क  सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध ड्रोनों की घटना को लेकर बेहद सतर्क हैं।

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन नज़र आने के कारण सुरक्षाः एजेंसियों में हलचल मच गयी है। पिछले 56 घंटों में यह तीसरा उदाहरण है, जब जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं।

जम्मू कश्मीर के सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में चार स्थानों पर देर रात संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों की सूचना मिल रही है। घाटी में ड्रोन की यह ताज़ा घटना 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर सामने आयी है।

इस से पहले भी कई क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधि सामने आती रही है। रिपोर्ट के अनुसार थानीय निवासियों ने रोशनी को देखा और निकटतम पुलिस थानों को सूचित किया, जिसके बाद सुरक्षाबल हरकत में आए।

कुछ समय पहले भी प्रदेश के कालाचुक इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा एक ड्रोन को मार गिराया गया था। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। जून में भारतीय वायु सेना के जम्मू स्टेशन पर एक ड्रोन हमले के बाद कश्मीर घाटी के साथ-साथ जम्मू क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई थी।

चाइना निर्मित दो ड्रोन ने भारतीय वायु सेना के जम्मू स्टेशन पर RDX और नाइट्रेट गिराए थे, जिससे इंडियन एयरफोर्स { IAF } के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए थे। सुरक्षा बलों ने कहा था कि दोनों ड्रोन प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्करे तैयबा के थे।

बता दें कि जम्मू में वायु सेना के स्टेशन पर ड्रोन विस्फोट के बाद से कई बार अज्ञात ड्रोन को इलाके में देखा गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) वायु सेना के अड्डे पर हुए ड्रोन हमले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles