गुरुग्राम में दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, दुकानों में लगाई आग

गुरुग्राम में दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, दुकानों में लगाई आग

हरियाणा: नूह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. खासकर मेवात इलाके और गुरुग्राम में जगह-जगह सुरक्षाकर्मी गश्त करते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने कर्फ्यूग्रस्त हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया और इलाके के हालात का जायजा लिया.

इस बीच खबर सामने आ रही है कि गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में उग्रवादियों ने एक नारियल की दुकान में आग लगा दी. आसपास के कई बिजली फीडर भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कई इलाकों में बिजली काट दी गई है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुग्राम के बुसाई रोड पर भी स्थिति तनावपूर्ण है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुसाई रोड पर भवानी एन्क्लेव में करीब एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उपद्रवियों को गाड़ियों के शीशे तोड़ते देखा जा सकता है. पुलिस के मुताबिक इस घटना को सुबह अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे में दो युवक तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।

इस बीच आज नूह और गुरुग्राम की कई मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई. हालात बिगड़ने के डर से लोगों ने घर पर ही इबादत करना पसंद किया. गुरुग्राम के लेजरवैली मैदान में भी सन्नाटा पसरा रहा जहां शुक्रवार की नमाज अदा की जाती थी और लोग दोपहर 12.30 बजे से इसके लिए इकट्ठा होते थे. हिंसा के बाद इलाके में भी डर का माहौल है और लेजरवैली मैदान के आसपास पुलिस भी तैनात है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles