आज़म खान को लपकने को बेताब ओवैसी, AIMIM,ने दिया निमंत्रण
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय घमासान मचा हुआ है। सत्ता की जंग हारने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ शिवपाल यादव के बगावती तेवर हैं तो दूसरी ओर आजम खान भी नाराज बताए जा रहे हैं।
आज़म खान के करीबी साथियों ने सपा प्रमुख पर जमकर हमला बोला है। ऐसे में आज़म खान के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी बड़ा दांव चलते हुए उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आधिकारिक रूप से न्योता दिया है। एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने सीतापुर जेल में बंद आज़म खान को पत्र भेजकर उनसे पार्टी में शामिल होने की अपील की है।
आज़म खान को लिखे गए 3 पेज के इस पत्र में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों की बिल्कुल भी हमदर्द नहीं है। वह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग करती है। पिछले 3 साल से जेल में बंद आज़म खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव और उनके साथियों ने कोई प्रभावी आवाज भी नहीं उठाई है।
एआईएमआईएम की ओर से आजम खान को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि वह पार्टी में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें। असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर मुसलमानों को उनका राजनीतिक अधिकार एवं पहचान दिलाएं। इस पत्र में आजम खान से जेल में आकर मुलाकात करने का समय माँगा गया है।
कहा जा रहा है कि अगर आजम खान मुलाकात को मंजूरी दे देते हैं तो एआईएमआईएम के नेता जेल में जाकर उन से मुलाकात करेंगे। आजम खान की मंजूरी मिलने के बाद एआईएमआईएम के बड़े नेता उनसे मुलाकात कर सकते हैं और वहां औपचारिक रूप से उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए भी न्यौता दिया जाएगा।
ओवैसी की पार्टी आज़म खान के भरोसे मुस्लिम वोटरों को साधने की कवायद कर रही है। रामपुर में भी पार्टी अपने नेताओं के माध्यम से आजम खान और उनके परिवार तक यह पत्र पहुंचाए जाने पर विचार रही है। पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने ओवैसी की अनुमति के बाद ही आजम खान को चिट्ठी भेजी है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा