ताज महल, लाल क़िला, क़ुतुब मीनार, चार मीनार गिरा दो, क्योंकि यह मुसलमानों ने बनाए हैं: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ‘ये लोग देश के एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’ नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक बड़े जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘देश में संविधान की रक्षा करना जरूरी है, क्योंकि इसी से हमें सभी अधिकार मिलते हैं और हम सब एकता के साथ रह सकते हैं।’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐतिहासिक मस्जिदों के नीचे बिना कारण और साजिश के मंदिर खोजने वालों की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कि ‘प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 देश में मौजूद है, फिर भी इसकी उल्लंघना क्यों की जा रही है?’
उन्होंने दरगाह के नीचे मंदिर होने का दावा करने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जाओ लाल किला तोड़ दो क्योंकि इसे मुसलमान ने बनाया, कुतुब मीनार मुसलमान ने बनाया, ताज महल मुसलमान ने बनाया और हैदराबाद का चार मीनार भी मुसलमान ने बनाया है, जाओ, सब को तोड़ दो।’ उन्होंने कहा कि, मैं हिंदू हूं और सेक्यूलर हूं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे मंदिर की मौजूदगी के विवाद की भी आलोचना की और कहा कि, भाजपा सभी की रक्षा की बात करती है, लेकिन सच यह है कि भाजपा और उसका सिद्धांत सिर्फ बांटने का काम करता है।
खड़गे ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की नीति विवाद पैदा करना है। इसी नीति का परिणाम है कि आज हर जगह सर्वे करवा कर और विवाद पैदा किया जा रहा है, वहीं समाज को बांटने का काम भी जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2023 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था – ‘हमारा उद्देश्य राम मंदिर बनाना था, हर मस्जिद के नीचे शिवालय खोजना गलत है।’ जब भाजपा और आरएसएस के लोग ये बातें कह रहे हैं, तो फिर सर्वे के नाम पर खुदाई करके झगड़ा क्यों लगाया जा रहा है? हम सब तो एक हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं अगर हम एक हैं तो सुरक्षित हैं… लेकिन आप हमें सुरक्षित नहीं रहने दे रहे हैं। सच तो यह है कि काटने वाले भी आप हैं और बांटने वाले भी आप हैं। भाजपा पर अनैतिक काम का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा सिर्फ नैतिकता की बात करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है। कभी वह ईवीएम से वोट चोरी करती है और कभी चुने हुए विधायक चुराती है। कभी यह आपकी पेंशन चुराती है और कभी किसानों की एमएसपी चुराती है। कई बार शिकायतें प्राप्त होती हैं कि चुनावों के बाद भी ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी बची रहती है और कभी-कभी एक घंटे में हजार वोट डाले जाते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हों।’