दिल्ली में भी उठी लाउडस्पीकर हटवाने की मांग
बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने की माँग की है ।
पहले महाराष्ट्र और फिर उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांगे उठनी शुरू हो गई है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि सभी धार्मिक स्थलों और अन्य जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया जाए क्योंकि इनसे ध्वनि प्रदूषण होता है।
आदेश गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में लिखा है माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सभी धार्मिक स्थलों व अन्य जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया जाना चाहिए। यह लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण के मुख्य स्रोत हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा कहा गया है कि इनकी आवाज की सीमा निर्धारित हो ताकि पढ़ने वाले बच्चों, मरीजों, ऑफिसों में कार्यरत लोगों आदि को इसकी आवाज के कारण शांति भंग न हो। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए सभी क्षेत्रों से लाउडस्पीकर तुरंत हटवाए जाएं और इसका उल्लंघन करते पाए गए दोषियों को तय नियमानुसार दंड या फाइन किया जाए। दिल्ली के हमारे सभी सांसदों और विधायकों की भी यही मांग है।
बीजेपी की इस मांग का आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ विरोध किया है बल्कि सवाल भी उठाए हैं। आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि चिट्ठी लिखने से पहले वह इस बात का संज्ञान ले लेते कि इसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है। उनके पास लाउडस्पीकर हटवाने की और नियमानुसार चलवाने की जिम्मेदारी है। मैं आदेश गुप्ता जी से पूछना चाहूंगी कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी को चिट्ठी लिखी है कि हम लाउडस्पीकर पूरी दिल्ली से हटाना चाहते हैं तो लोगों की धार्मिक आस्थाओं से आदेश गुप्ता जी को क्या समस्या है? हमारे यहां रामलीला होती है जिस पर लाउडस्पीकर चलता है। जागरण होते हैं सुंदरकांड का पाठ होता है जिसमें लाउडस्पीकर चलता है। मुझे ऐसा लगता है कि आदेश गुप्ता जी ने मन बना लिया है कि इस शहर के लोगों की आस्था के साथ उन्हें अपनी गुंडागर्दी के लिए खिलवाड़ करना ही है


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा