DelhiBlast : इस्राईल दूतावास के बाहर हमले को लेकर दो ईरानी नागरिकों से पूछताछ जारी, भारत के लिए परीक्षा की घड़ी

दिल्ली में इस्राईल दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की घटना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो ईरानी नागरिकों से पूछताछ कर रही है। कल इस्राईल के दूतावास के पास कम तीव्रता के विस्फोट के बाद देश के सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। ब्लास्ट की घटना के बाद दिल्ली पुलिस शहर में रह रहे ईरानियों की तलाश रही और कुछ से स्पेशल पूछताछ कर रही है। जिन ईरानी नागरिकों के वीजा एक्सपायर हो गए हैं और फिर भी रुके हैं, उनको लेकर FRRO से डेटा लिया गया है।

सूत्रों ने कहा है कि घटनास्थल से एक पॉलीथीन बैग और आधे जला हुआ एक कपड़ा भी मिला है जिसकी फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। हालाँकि इन सामानों का ब्लास्ट की घटना से कोई संबंध है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार सुबह इस्राईल दूतावास के निकट उस जगह का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था।

अभी तक हुई जाँच के अनुसार ब्लास्ट में IED के साथ बैटरी का भी इस्तेमाल हुआ था। धमाका होते ही उसके टुकड़े हो गए, इन्हें तलाशने के लिए सुबह एक बार फिर से स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची थी। मौके का मुआयना कर जांच एजेंसी को ये साफ हो चुका है बम को छोटे से गड्ढे में दबाया गया था।

इस्राईल दूतावास के बाहर हुआ बम धमाका भारत के लिए इस्राईल और ईरान से संबंधों की परीक्षा की घड़ी है। दोनों ही भारत के मित्र देश हैं। वहीं भारत के लिए ये इसलिए भी मुश्किल घड़ी है क्योंकि इसी हफ्ते ईरान के रक्षा मंत्री का भारत दौरा हो सकता है। बुधवार से ही बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयरो और डिफेंस शो शुरू होने वाला है, जिसमें ईरान के रक्षा मंत्री शिरकत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles