दिल्ली पानी पानी हो गई, पर मजाल है सत्ताधारी शर्म से पानी पानी हों: अल्का लांबा

दिल्ली पानी पानी हो गई, पर मजाल है सत्ताधारी शर्म से पानी पानी हों: अल्का लांबा

भारत में मॉनसून जब भी आता है अलग अलग राज्यों के काफ़ी शहरों में जलभराव, टूटी सड़कें जैसी दिक्कतें देखने को मिलती हैं, लेकिन कुछ जगहें अगर ऐसी हों जहां हर साल बारिश के मौसम में जलभराव, घरों में पानी घुसने जैसी समस्या सामने आती हों तो ऐसे में उस समस्या के साथ साथ सरकार की लापरवाही भी सामने आती है।

लेकिन अगर मामला कुछ यूं हो कि किसी राज्य के हर बड़ी छोटी बस्ती, हर बड़े छोटे मार्केट, हर बड़े छोटे मोहल्ले में जलभराव हो तो इसका अर्थ सीधे यही होता है कि सरकार इस बुनियादी समस्या पर बिल्कुल ध्यान ही नहीं दे रही है।
हम फ़िलहाल बात कर रहे हैं दिल्ली की जहां पिछले पूरे एक हफ़्ते से मूसलाधार बारिश हो रही है और उस बारिश से लगभग आधी दिल्ली का जीवन बुरी तरह प्रभावित दिखाई दे रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सभी जगहों से जनता ने इस मामले पर आवाज़ उठाई और दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ साथ केंद्र सरकार को भी निशाना बनाया, सोशल मीडिया पर दर्जनों जगहों की सड़कों पर पानी भरने, घरों और दूसरे संस्थानों में पानी घुसने, लोगों की गाड़ियों के पानी में डूबने, फ्लाई ओवर के पानी के धारे नीचे सड़क पर चलने वालों के ऊपर गिरने जैसी वीडियोज़ जमकर वायरल हो रही हैं ।

कांग्रेस की बेबाक नेता अल्का लांबा पिछले एक हफ़्ते से दिल्ली सरकार की लापरवाही को लेकर आवाज़ उठा रही हैं और जनता की समस्याओं के हल में दिल्ली सरकार की नाकामी को ज़ाहिर कर रही हैं।

आज उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपने ग़ुस्से को ज़ाहिर करते हुए हुए कहा कि दिल्ली पानी पानी हो गई, लेकिन मजाल है कि सत्ताधारी बड़े संघी और छोटा रीचार्ज शर्म से पानी पानी हों!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles