दिल्ली आफत बनी बारिश , IGI पर तैरते प्रतीत हुए विमान

दिल्ली आफत बनी बारिश , IGI पर तैरते प्रतीत हुए विमान

दिल्ली में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई कई फिट पानी भर गया है।

दिल्ली में बारिश आफत बन चुकी है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी जलजमाव के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं और विमान तैरते प्रतीत हो रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में हो रही भारी बारिश ने इस शहर की रफ्तार रोक दी है। सड़कें जल में डूब चुकी है। कई वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं।

मौसम विभाग ने दिल्ली की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 46 वर्षों में राजधानी दिल्ली में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में मानसून की बारिश शुक्रवार को 1000 मिमी के निशान को पार कर गई है।

मीडिया पर जारी तस्वीरों के अनुसार इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी जलमग्न है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हवाई अड्डे पर जमीन पर विमान खड़े हुए हैं जो आंशिक रूप से बाढ़ का शिकार है। खराब मौसम के कारण हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है।

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी एयरपोर्ट IGI Airport के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है। भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को ही दिल्ली में गरज के साथ भारी से अति भारी बारिश  की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’  जारी कर दिया है। खास बात यह है कि 2010 के बाद पहली बार है, जब दिल्ली में बारिश का आंकड़ा 1000 मिलीमीटर को पार कर गया है। 11 सालों में दिल्ली में इस बार सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 7.45 बजे ये जलभराव हुआ था, जिसकी निकासी 30 मिनट में ही कर दी गई थी। एयरपोर्ट का ड्रैनेज सिस्टम बहुत अच्छा है. थोड़ी देर बाद ही पानी की निकासी कर दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles