हज यात्रा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी

हज यात्रा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी

हज यात्रा लगातार पिछले 2 सालों से स्थगित होती रही है। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से देश से कोई यात्री हज के लिए नहीं जा सका था।

हज यात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों को इस बार निराश नहीं होना पड़ेगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कल ही एक सर्कुलर जारी करते हुए हज यात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन हज आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब हज यात्रा के इच्छुक लोग 15 फरवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।

बता दें कि पिछले 2 वर्षों से हज यात्रा कोरोनावायरस के कारण स्थगित होती रही है लेकिन इस बार हज यात्रा को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। देश भर से सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में हज यात्रा के लिए आवेदन कर रही हैं।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अपने सर्कुलर में हज-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह आवेदन फार्म भरने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई थी लेकिन राज्यों की हज समितियों से मिले आवेदन को देखते हुए अब हज कमेटी ने फार्म भरने की अंतिम तिथि को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है।

 

बता दें कि पिछले दो साल से हज यात्रा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। साल 2022 में हज यात्रा के लिए हज कमेटी आफ इंडिया की ओर से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हज यात्रा के लिए अहमदाबाद, बंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर आदि दस शहरों से उड़ानें शुरू होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles