मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर पर विवाद, हाईकोर्ट ने सरकार से किए सवाल कर्नाटक हाईकोर्ट में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के मामले में सुनवाई के दौरान सरकार से कई सवाल पूछे।
मस्जिदों पर किस कानून के तहत लाउडस्पीकर लगाए गए हैं और यह कानून के किस प्रावधान के तहत हुआ है तथा ध्वनि प्रदूषण को रोकने के तहत इन्हें प्रतिबंधित करने के लिए सरकार क्या कार्यवाही कर रही है कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस और ऋतुराज अवस्थी और न्यायमूर्ति सचिन शंकर ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कर्नाटक सरकार से कई सवाल किए।
जस्टिस ऋतुराज अवस्थी एवं सचिन शंकर ने कर्नाटक सरकार से सवाल करते हुए कहा कि अनुमति से पहले इन 16 मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का उपयोग किस कानून के तहत किया गया था तथा सरकार ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए इन्हें प्रतिबंधित करने के लिए क्या कर रही है।
याद रहे कि थानिसंद्रा मैन रोड स्थित आईकॉन अपार्टमेंट के 32 लोगों ने ध्वनि प्रदूषण का हवाला देते हुए लाउडस्पीकर और माइक का उपयोग करने वाली 16 मस्जिदों के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की थी। अदालत में शिकायतकर्ताओं की ओर से पेश होने वाले वकील श्रीधर प्रभु ने कहा कि माइक और लाउडस्पीकर को हमेशा उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
श्रीधर प्रभु ने नियम 5 { 3 } का हवाला देते हुए कहा कि यह नियम लाउडस्पीकर के उपयोग को प्रतिबंधित करता है। इस नियम के अंतर्गत राज्य सरकार को अधिकार होता है कि वह रात में होने वाले किसी भी संस्कृति या धार्मिक त्योहार पर कुछ समय के लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति दे दे लेकिन राज्य सरकार को भी यह अधिकार साल में 15 दिन से अधिक के लिए नहीं है।
श्रीधर प्रभु ने अपनी याचिका में कहा कि कर्नाटक वक़्फ़ बोर्ड को भी ऐसे मामलों में इजाज़त देने की अधिकार नहीं है। कर्नाटक वक़्फ़ बोर्ड का सर्कुलर दिखाकर कहा जा रहा था कि बोर्ड की इजाजत के बाद इन मस्जिदों में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा रहा है।
मस्जिद पक्ष ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि उन्होंने लाउडस्पीकर और माइक का उपयोग करने से पहले पुलिस की इजाजत ली थी। मस्जिद पक्ष के अनुसार लाउडस्पीकर ऐसे डिवाइस के साथ लगाए गए हैं कि उसकी आवाज एक निर्धारित जगह से आगे नहीं जा सकती और प्रतिबंधित वक्त अर्थात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच भी लाउडस्पीकर या माइक नहीं चलाया जाता है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा