हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली सूची 31 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया है। पहली सूची पर मुहर कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में सीईसी की बैठक में लगी। इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक बार फिर से पार्टी ने गढ़ी सांपला किलोई सीट से टिकट दिया है।

कांग्रेस की यह सूची तब जारी की गई है जब आप के साथ गठबंधन की कोशिशें चल रही हैं और देर शाम तक सूत्रों के हवाले से तरह-तरह की रिपोर्टें आती रहीं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि सीट बँटवारा नहीं हो पाया है और आप अकेले चुनाव लड़ सकती है तो कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि अभी भी बातचीत जारी है। बहरहाल, इसी बीच कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है।

खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित हुई ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक
पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची तैयार हुई है। सूची जारी किए जाने से कुछ ही घंटे पहले दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल ने विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को पार्टी में शामिल किया था।

कांग्रेस की पहली सूची जारी होने से पहले आईसीसी मुख्यालय में भारी हंगामा भी देखने को मिला। बरवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया की कार को घेर लिया था। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 67 कैंडिडेट का ऐलान किया था। हालांकि कांग्रेस ने पहली सूची जारी करने के कुछ ही देर बाद इसराना से पार्टी के विधायक बलबीर सिंह की उम्मीदवारी अलग से घोषित की। ऐसे में कांग्रेस ने शुक्रवार को कुल 32 सीटों के नाम घोषित किए।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा किलोई से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी ने पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को झज्जर (सुरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पूर्व वित्त मंत्री और लालू प्रसाद यादव के दामान चिरंजीव राव को रेवाड़ी से फिर उतारा है। पार्टी ने नूंह सीट पर आफताब अहमद को टिकट दिया है। अन्य बड़े चेहरों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल (सुरक्षित) सीट से लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी ने एनआईटी फरीदाबाद सीट से नीरज शर्मा को टिकट दिया है। पार्टी ने डबवाली सीट से अमित सिहाग को उतारा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सीट रहे चुकी नारायणगढ़ से कांग्रेस ने शैली चौधरी को टिकट दिया है।

बजरंग पुनिया किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने
कांग्रेस ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान पहली सूची में नहीं किया है, हालांकि पार्टी ने नूंह जिले की तीनों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने बजरंग पुनिया के पार्टी में शामिल होते ही बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने पत्र जारी कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

popular post

इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश

इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश इज़रायल में हाल ही

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *