कांग्रेस हर किसान को स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देगी: राहुल गांधी

कांग्रेस हर किसान को स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देगी: राहुल गांधी

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर किसान दुबारा आंदोलन के लिए दिल्ली की तरफ़ कुछ कर चुके हैं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने उन पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले भी दाग़े हैं। अब देखने वाली बात यह है कि, किसान दिल्ली तक पहुँच पाते हैं या नहीं? यह भी देखना होगा के बैरिकेट और कंटेनर हटाने के लिए किसानों की क्या तैयारी है ?

किसान आंदोलन के बीच “भारत न्याय यात्रा” कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।’

छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने कहा है, “देश में किसानों को जो मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा है। इसलिए किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है, उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जे रहे हैं। किसान सिर्फ ये कह रहे हैं – हमारी मेहनत का फल हमें मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मणिपुर को बीजेपी ने जला दिया। हम आदिवासी क्षेत्रों में जाकर उनसे बात कर रहें हैं। चीन का सामान भारत मे बेचा जा रहा है। देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा में हर प्रदेश के लाखों लोग आए हैं। हमें नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। हमारी कोशिश होती है हम हिंसा न फैलाएं. BJP के कार्यकर्ता नफरत फैला रहें है।

प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
इससे पहले प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्याय काल? उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्याय काल?

इसी असंवेदनशील एवं किसान विरोधी रवैये ने 750 किसानों की जान ली थी। किसानों के खिलाफ काम करना, फिर उनको आवाज भी न उठाने देना – कैसी सरकार का लक्षण है? किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया- न MSP का कानून बनाया, न किसानों की आय दोगुनी हुई- फिर किसान देश की सरकार के पास नहीं आयेंगे तो कहां जाएंगे? प्रधानमंत्री जी! देश के किसानों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? आपने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा क्यों नहीं करते?”

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *