कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं उसके अहंकार ने हरा दिया: शिवराज

कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं उसके अहंकार ने हरा दिया: शिवराज

मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर मंथन चल रहा है। शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद सिंह पटेल दोनों का ही नाम सीएम फेस की लिस्ट में माना जा रहा है । हालांकि इस पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर के नाम की भी संभावना जताई जा रही है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान गुना पहुंचे।

गुना में सीएम शिवराज ने कहा, “मै यहां प्रधानमंत्री मोदी के लिए मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटें जिताने के लिए आया हूं। हम पीएम मोदी के गले में 29 सीटों की हारों की माला पहनाएंगे। जो लोग राघोगढ़ को अपने बाप की बपौती मान बैठे हैं अबकी बार राघोगढ़ की जनता उनको सबक सीखाने वाली है। राघोगढ़ आज विकास में पिछड़ा हुआ है बल्कि यह तो मुख्य इलाका है।

यहा उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”कांग्रेस कह रही है की हमें ईवीएम ने हरा दिया लेकिन कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं उनके अहंकार ने उन्हें हरा दिया। जिस दिन कर्नाटक में कांग्रेस जीती थी उसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश हार गई थी। उनको अहंकार हो गया था की अब हम मंत्री बनेंगे लेकिन उनके अहंकार ने उनको मध्य प्रदेश में हरा दिया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। ईवीएम की गड़बड़ी थी तो वे(कांग्रेस) छिंदवाड़ा में कैसे जीत गए? कर्नाटक में कैसे जीत गए? हिमाचल में कैसे जीत गए? वे तो पहले से ही कहने लगे थे। पता चल गया था कि अब हारेंगे तो ईवीएम, ईवीएम, ईवीएम कर रहे थे. ईवीएम नहीं उनका अहंकार हारा है। जनता ने उनको नकारा है।

राजधानी भोपाल में प्रह्लाद पटेल ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है, जहां प्रह्लाद पटेल ने सीएम शिवराज को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया है। वहीं दोनों दिग्गज नेताओं के बीच लंबी बातचीत भी हुई है। वहीं सियासी गलियारों में सीएम पद को लेकर चल रही चर्चा के बीच दोनों नेताओं की इस मुलाकात को अलग नजरिए से देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles