कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर चुनाव लड़ना चाहती है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने दिल्ली में 5000 करोड़ की ड्रग्स पकड़े जाने के मामले को उठाया और कांग्रेस पर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर उस पैसे से चुनाव लड़ना और जीतना चाहती है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा कर 5 हजार करोड़ से ज्यादा की कोकीन बरामद की है।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। पिछले हफ्ते कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री का नाम जमीन घोटाले में आया। उनके एक मंत्री ने महिलाओं को गाली दी, उनका अपमान किया। हरियाणा में कांग्रेस नेता ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। बता दें कि 5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए है। इस मामले में तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया है। तुषार गोयल दिल्ली के वंसत विहार का रहने वाला है।
पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर दी है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने शौचालय कर लगाया है। एक ओर मोदी कह रहा है शौचालय बनाओ और ये कह रहे हैं हम शौचालय पर टैक्स लगाएंगे। यानी कांग्रेस लूट और फरेब का पूजा पैकेज है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध अतिक्रमण पर एक विधेयक लेकर आई है। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस के नए चेले उसका विरोध करने का पाप कर रहे हैं। जब कांग्रेस के लोग वीर सावरकर के बारे में गलत बातें कहते हैं, तब भी कांग्रेस के चेले उनके पीछे खड़े रहते हैं। कांग्रेस कह रही है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे, लेकिन उनके चेले इस पर चुप हैं। एक नए वोट बैंक की खातिर विचारधारा का ऐसा पतन? उन्होंने कहा कि आज हर नागरिक का एक ही लक्ष्य है- विकसित भारत।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हमारी सरकार का हर निर्णय, हर संकल्प और हर सपना विकसित भारत को समर्पित है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मुंबई और ठाणे जैसे शहरों को भविष्य के लिए तैयार रहना होगा। लेकिन इसके लिए हमें दोहरी मेहनत करनी होगी, क्योंकि हमें विकास भी करना है और कांग्रेस सरकार के गड्ढों को भी भरना है।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा