ISCPress

कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर चुनाव लड़ना चाहती है: पीएम मोदी 

कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर चुनाव लड़ना चाहती है: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के वाशिम में कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने दिल्‍ली में 5000 करोड़ की ड्रग्‍स पकड़े जाने के मामले को उठाया और कांग्रेस पर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर उस पैसे से चुनाव लड़ना और जीतना चाहती है। दरअसल दिल्‍ली पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग्‍स सिंडिकेट का खुलासा कर 5 हजार करोड़ से ज्‍यादा की कोकीन बरामद की है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। पिछले हफ्ते कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री का नाम जमीन घोटाले में आया। उनके एक मंत्री ने महिलाओं को गाली दी, उनका अपमान किया। हरियाणा में कांग्रेस नेता ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। बता दें कि 5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए है। इस मामले में तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया है। तुषार गोयल दिल्ली के वंसत विहार का रहने वाला है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर दी है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने शौचालय कर लगाया है। एक ओर मोदी कह रहा है शौचालय बनाओ और ये कह रहे हैं हम शौचालय पर टैक्स लगाएंगे। यानी कांग्रेस लूट और फरेब का पूजा पैकेज है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध अतिक्रमण पर एक विधेयक लेकर आई है। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस के नए चेले उसका विरोध करने का पाप कर रहे हैं। जब कांग्रेस के लोग वीर सावरकर के बारे में गलत बातें कहते हैं, तब भी कांग्रेस के चेले उनके पीछे खड़े रहते हैं। कांग्रेस कह रही है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे, लेकिन उनके चेले इस पर चुप हैं। एक नए वोट बैंक की खातिर विचारधारा का ऐसा पतन? उन्होंने कहा कि आज हर नागरिक का एक ही लक्ष्य है- विकसित भारत।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हमारी सरकार का हर निर्णय, हर संकल्प और हर सपना विकसित भारत को समर्पित है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मुंबई और ठाणे जैसे शहरों को भविष्य के लिए तैयार रहना होगा। लेकिन इसके लिए हमें दोहरी मेहनत करनी होगी, क्योंकि हमें विकास भी करना है और कांग्रेस सरकार के गड्ढों को भी भरना है।

Exit mobile version