कांग्रेस जाखड़ के बगावती तेवरों से परेशान, पार्टी में हो सकती है टूट

कांग्रेस जाखड़ के बगावती तेवरों से परेशान, पार्टी में हो सकती है टूट

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी की अनुशासनात्मक समिति की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया है। पिछले कुछ दिनों से सुनील जाखड़ लगातार पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं जिस पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।

जाखड़ को पार्टी की अनुशासनात्मक समिति की ओर से मंगलवार तक का समय दिया गया था लेकिन उन्होंने अभी तक अनुशासनात्मक समिति को जवाब देना भी उचित नहीं समझा है। जाखड़ ने कहा है कि यह बात सच है कि मैंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर बात भी करना नहीं चाहते। समिति को जो फैसला करना है वह करे, यह उनका अधिकार है। मुझे नहीं पता कि वह क्या करेंगे लेकिन उन्हें जो करना है वह करें।

सुनील जाखड़ ने अपने खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप पर कहा कि मैं इसका संज्ञान भी नहीं लेना चाहता हूं। कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया सिर्फ यह कह कर चुप हो गए कि पिछले 7-8 महीने से ऐसी खबरें चल रही हैं। वहीं कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति सुनील जाखड़ के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में नजर आ रही है।

वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही समिति ने संकेत दिए हैं कि वह जाखड़ के खिलाफ कठोर कदम उठा सकती है। कांग्रेस महासचिव एवं अनुशासनात्मक समिति के सदस्य तारिक अनवर ने कहा है कि सुनील जाखड़ की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है जबकि थॉमस की ओर से जवाब आ गया है।

उन्होंने कहा कि हमने 1 सप्ताह का समय दिया था लेकिन जाखड़ की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। एक-दो दिन में अनुशासनात्मक समिति की बैठक होगी और पार्टी के नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जाखड़ के निलंबन या निष्कासन के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि हम पार्टी के संविधान के अनुसार कार्यवाही करेंगे जिसमें निलंबन या निष्कासन भी हो सकता है। अंतिम निर्णय समिति की बैठक के बाद ही लिया जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस केरल से संबंध रखने वाले पूर्व सांसद थॉमस ने भी पिछले दिनों पार्टी लाइन से अलग हटकर सत्ताधारी माकपा की एक संगोष्ठी में हिस्सा लिया था जिसके बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles