कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड 19 से संबंधित समस्याओं के कारण आज सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड19 से संबंधित समस्याओं के कारण आज सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसक बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। सोनिया गांधी हाल के दिनों में ही कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद से वह धीरे- धीरे रिकवर हो रही थीं। लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण आज उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना पॉजिटव हो गई थीं इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही थीं। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस से पहले ईडी सोनिया गांधी को आठ जून को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी इस तारीख को ईडी कार्यालय नहीं पहुंच सकी थी जिसके बाद ईडी ने उनको पूछताछ के लिये 23 जून को बुलाया गया था।

बताते चलें कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ईडी ने दो जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय राहुल गांधी भारत में नहीं थे ऐसे में उन्होंने ईडी से नई तारीख मांगी थी जिसके बाद राहुल गांधी को ईडी 13 जून को पूछताछ के लिए नया समन भेजकर बुलाया है। वहीं आज देश भर में कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles