कांग्रेस को पुडुचेरी सरकार बचाने के लिए साबित करना होगा बहुमत, एलजी ने दिया प्लोर टेस्ट का आदेश

पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटे बाद, तमिलिसाई साउंडराजन ने आदेश दिया है कि कांग्रेस 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट दे अब मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सदन में यह साबित करना होगा कि उनके पास बहुमत है या नहीं, क्योंकि कांग्रेस के 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद नारायणसामी सरकार मुश्किल में आ गई है।

उपराज्यपाल ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक विधान सभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है। पुडुचेरी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वी समिनाथन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायणसमी बहुमत खो चुके हैं और बहुमत होने का उनका दावा गलत है। ।

बता दें पुडुचेरी में 2016 में हुई विधानसभा में कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं। पिछले दिनों 4 विधायकों के इस्तीफे और एक के अयोग्य ठहराए जाने से कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने बहुमत खो दिया है। कांग्रेस को झटका देकर निकलने वाले नमस्वासिवम और थेपयनाथन भाजपा में शामिल हो चुके हैं, बताया जा रहा है कि बाकी नेता भी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

बता दें की कांग्रेस-डीएमके (DMK) गठबंधन और विपक्ष एआईएडीएमके (AIADMK)-भाजपा गठबंधन दोनों के पास फिलहाल 14 /14 विधायक हैं, जिसके बाद विपक्ष ने मंगलवार को सरकार के इस्तीफे की मांग की थी जिस पर वह के मुख्यमंत्री वी नरेंद्रसामी ने कहा कि हमारे गठबंधन में अभी भी बहुमत है। मैं दोहराता हूं कि हमारा गठबंधन मजबूत बना हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles