दूध के बढ़ते दामों पर कांग्रेस नेता अल्का लांबा का फूटा ग़ुस्सा

दूध के बढ़ते दामों पर कांग्रेस नेता अल्का लांबा का फूटा ग़ुस्सा

देश लगातार महंगाई की मार झेल रहा है, पेट्रोल और डीज़ल के दामों ने खेती करने वाले किसानों और आम जनता को परेशान कर रखा था अब ख़बर है कि अमूल दूध के दाम भी 1 जुलाई से बढ़ने वाले हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में बढ़ने वाली महंगाई को लेकर देश के कई दलों के नेताओं ने इस आवाज़ उठाई है जिनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों पर सवाल उठाया है, और मोदी सरकार को घेरते हुए खाद्य तेल से लेकर दालों और पेट्रोल डीज़ल की बढ़ी कीमतों पर सवाल खड़े किए हैं।

जहां डीज़ल का इस्तेमाल गाड़ियों के साथ साथ खेतों की सिंचाई में इस्तेमाल होता है वहीं फैक्ट्रियों में भी बड़ी मात्रा में डीज़ल प्रयोग में लाया जाता है, उसी तरह पेट्रोल का इस्तेमाल बाइक और बड़ी गाड़ियों में होता है, क़ीमतें बढ़ने के बाद लोगों ने भी नाराज़गी जताई है।

और अब दूध की क़ीमतों को लेकर एक बार फिर जनता में नाराज़गी दिखाई पड़ी इसी बात को लेकर कांग्रेस की बेबाक नेता अल्का लांबा ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा कि

ना दूध पियेगा इंडिया, ना आगे बढ़ेगा इंडिया…. देश में पहले से ही 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार हैं बची खुची कसर सरकार ने पूरी कर दी…. रहम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles